बहुजन समाज पार्टी द्वारा नालागढ़ की अनाज मंडी में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारक एवं सांसद राजाराम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर शिमला संसदीय सीट से प्रत्याशी विक्रम सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया इस मौके पर राजा राम ने जनसभा को भी संबोधित किया। राजाराम ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है और वह बीते 72 सालों से देश को लूटने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा है कि जब चुनाव आते हैं तो राजनीतिक पार्टियां लोगों को पैसों का लालच देकर वोट मांगती है।
उन्होंने राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी देश के किसानों को 72000 सालाना देने की बात कह रहे हैं और वहीं, चुनावों से कुछ दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को 2000 रुपये उनके खाते में डाले थे। लेकिन जिन किसानों ने पैसा निकलवा लिया वह तो ठीक रहे लेकिन जिन किसानों ने अपने खाते से पैसा नहीं निकल पाया। उनके खातों से पैसा वापस सरकार के खाते में चला गया।
उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा जनता को बीते 5 सालों में गुमराह किया गया और जो नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले देश की जनता से वादे किए थे वह एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए। और मोदी अब देश की सेना के नाम पर जनता को गुमराह करके वोट मांगने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा है कि इस बार जनता तीसरा विकल्प चाहती है और बसपा तीसरा विकल्प उबर कर जनता के सामने आ गया है उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में बसपा प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करके केंद्र में गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है और देश की अगली प्रधानमंत्री मायावती होंगी उन्होंने यह दावा किया है।