Follow Us:

17 मई से 19 मई तक रहेगा ड्राइ-डे, ठेके होंगे बंद-नहीं मिलेगी श़राब

रविंद्र, ऊना |

लोकसभा चुनावों के आख़िरी चरण 19 मई को हिमाचल में मतदान होने वाला है। चुनाव के लिए 17 मई यानी की कल शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा और आगामी 19 मई तक नेता प्रचार-प्रसार नहीं कर पाएंगे। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में 17 मई शाम 6 बजे से लेकर 19 मई 6 बजे तक ड्राइ डे रहेगा।

यानी की 17 मई को शाम बजे से शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। इसके साथ ही मतगणना यानी की काउंटिंग वाले दिन 23 मई को भी श़राब की बिक्री बंद रहेगी। ये फैसला आयोग ने इसलिए लिया है कि ताकि प्रत्याशी वोटर्स को शराब आदी से लुभा न सकें। जिला ऊना के आबकारी उपायुक्त प्रदीप शर्मा ने बताया कि आदेश सभी श़राब के ठेकों औऱ शराब परोसने वाले बार्स को लागू कर दिये गए हैं।