हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भावानगर के पास नेशनल हाइवे- 5 पर भूस्खलन होने से यातायात बंद हो गया है। यहां सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है। हेवीब्लास्टिंग के चलते पहाड़ कमज़ोर हो गए है और परिणामस्वरूप आए दिन यहां पत्थर तथा चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है।
बीते रोज़ सारी पहाड़ी ही नीचे आ गई। जिससे सड़क बन्द हो गई है सड़क को खोलने का काम जारी है। हालांकि, इससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी आ रही है। उनका कहना है कि यहां खरने वाले पत्थरों के पहाड़ जो तेज बारिश से खिसकने लगते हैं तो रोड चौड़ा करने के लिए तो ब्लास्टिंग की जा रही है। देखें वीडियो—