जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरबेस और अंवतीपुरा एयरबेस पर आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। इस बारे में एक इनपुट मिला है जिसके बाद इन इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आतंकी इन जगहों पर आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
पिछले महीने, रिपोर्ट्स ने कहा था कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में फिर से सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना बना रहा है। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने चेतावनी दी थी कि हमले को जिले के लेटिपोरा क्षेत्र में अंजाम दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद ऑपरेटिव आदिल अहमद डार ने अपने आईडी से भरे वाहन को CRPF के काफिले में घुसा दिया, जिससे कम से कम 40 सैनिकों की मौत हो गई। इसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी संगठनों के प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे।