Follow Us:

साध्वी प्रज्ञा को मन से कभी माफ नहीं कर पाऊंगा: PM मोदी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, जिसपर बवाल हो गया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी पहली प्रक्रिया दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भले ही उन्होंने इस मुद्दे पर माफी मांग ली हो, लेकिन वह उन्हें अपने मन से कभी माफ नहीं कर पाएंगे।

बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मोदी का बयान जारी किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर जो भी बातें की गईं हैं, वो खराब है और समाज के लिए बहुत गलत हैं। ये अलग बात है कि उन्होंने इस बात के लिए माफी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा।

गौरतलब है कि मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। उनके इस बयान पर बीजेपी की काफी किरकिरी भी हुई थी और विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों भी लिया था। हालांकि इस किरकिरी के बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांग ली लेकिन तबतक विवाद काफी गहरा चुका था।