Follow Us:

अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा, 19 को डाले जाएंगे वोट

कमल नाग |

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आखरी और 7वें चरण के लिए देश भर में चुनाव प्रचार शाम 5 बजे से थम गया है। 7वें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर19 मई को वोट डाले जाएंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा तय नियमों के मुताबिक मतदान से 36 घंटे पहले प्रचार थम जाता है। ऐसे में रैली, जनसभाएं एवं नारेबाजी नहीं होंगी, राजनीतिक दल सिर्फ डोर-टू-डोर मतदाताओं से वोट मांग सकेंगे। शुक्रवार शाम छह बजे से 19 मई की शाम छह बजे तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की मदिरा एवं अन्य मादक द्रव्यों की न तो बिक्री होगी और न ही किसी होटल, रेस्तरां, दुकान, सार्वजनिक स्थल इत्यादि में ये उपलब्ध होंगे। किसी भी ठेके, होटल, रेस्तरां, क्लब अथवा संस्थान में शराब को बेचने अथवा बांटने की अनुमति नहीं होगी। इस अवधि में शराब के संग्रह पर भी रोक रहेगी।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13,62,269 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) हमीरपुर डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 19 मई, 2019 को कुल 13,62,269 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 6,91,683 पुरूष तथा 6,70,579 महिला व 7 तृतीय जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनमें 24,245 सर्विस मतदाता हैं। पूरे संसदीय क्षेत्र में 7,908 दिव्यांग मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वृद्धजनों व धात्री महिलाओं की सुविधा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान के लिए संसदीय क्षेत्र में 1764 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 85 शहरी व 1679 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। यह मतदान केंद्र 1492 स्थलों पर स्थित हैं जिनमें से 56 शहरी व 1436 स्थल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। उन्होंने कहा कि 90 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल, 231 दूरस्थ अथवा अधिक भीड़ वाले, तीन ऑग्जिलरी तथा 1440 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं। संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मतदान केंद्र पूर्ण रूप से महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। ऐसे कुल 34 मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 63 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 189 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भय होकर मतदान संपन्न करवाने के लिए 36 सेक्टर मेजिस्ट्रेट व 154 सेक्टर ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने से 48 घंटे पूर्व 17 मई, 2019 को सायंकाल 6.00 बजे के उपरांत चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इस अवधि से मतदान समाप्त होने तक शराब इत्यादि की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान किसी भी ठेके, अहाते, रेस्टोरेंट, ढाबे सहित अन्य स्थलों पर शराब की बिक्री नहीं की जा सकती है और इसकी उल्लंघना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि 23 मई, 2019 को मतगणना वाले दिन भी ड्राई डे के चलते शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।