हिमाचल प्रदेश में लोक सभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा यूथ आइकॉन बनाई गई दृष्टिबाधित छात्रा मुस्कान ने शिमला संसदीय क्षेत्र के दूरदराज के गांव रोहड़ू के सिन्दासली में ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान किया। उन्होंने अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया और कहा कि दृष्टिबाधित भी आसानी से मतदान कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य विकलांगता बोर्ड के सदस्य एवं उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में विद्यार्थी मुस्कान को विधानसभा चुनाव में भी आयोग ने यूथ आइकॉन बनाया था। तब देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन्हें शिमला आकर सम्मानित भी किया था।
गौरतलब है कि इस बार मतदान को प्रेरित करने के लिए मुस्कान एवं अन्य दो यूथ आइकॉन- आरजे शालिनी शर्मा और गायक विक्की चौहान का गाया गीत सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुआ था।