देश भर में अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक हिमाचल प्रदेश में 65.39 प्रतिशत वोटिंग हुई। हालांकि कई बूथों पर अभी भी लंबी लाइनें लगी हैं। इस बार के चुनाव में 1.52 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने पहली बार वोट डाला।
वहीं, 999 शतकवीरों हैं जिन्में से कईयों ने लोकतंत्र तो मजबूत करने के लिए वोट किया । देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी ने भी 32वीं बार किन्नौर जिले के कल्पा में मतदान किया। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों के लिए 52 लाख 62 हजार 126 मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में आज अपने वोट की ताकत दिखाई। इन मतदाताओं में 26.57 लाख पुरुष, 26.04 महिलाएं और 47 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हुए। जिन्होंने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लोकसभा चुनाव के सभी 7 चरणों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 23 तारीख को नतीजे निकलेंगे और तय होगा की देश में किसकी सरकार बनेगी।