शाओमी अपने रेडमी के मोबाइल फोन्स में आए दिन नए बदलाव करता जा रहा है। Xiaomi ने अभी हाल ही में पुष्टि की थी कि स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस Redmi फ्लैगशिप हैंडसेट को Redmi K20 के नाम से जाना जाएगा। अब रेडमी के20 के कथित स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। अभी इस बातका पता चला है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और यह बेहद ही पतले बेज़ल के साथ ओलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। बैटरी क्षमता के अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में भी जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले Redmi K20 के बेंचमार्क स्कोर का भी ज़िक्र है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Redmi K20 तीन कैमरों से लैस होगा। पिछले हिस्से पर एक एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्ल का तीसरा सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर पॉप-अप मॉड्यूल के साथ एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। Redmi K20 की लेटेस्ट लीक के मुताबिक, Redmi ब्रांड के फ्लैगशिप हैंडसेट में 6.39 इंच का ओलेड डिस्प्ले, 1080×2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ होगा। स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ फोन में LPDDR4X रैम होगा। हालांकि, रैम क्षमता को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं मिल पाई है। यह फोन UFS 2.1 स्टोरेज स्टेंडर्ड के साथ आ सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है।
Redmi K20 में 4,000 mAh की बैटरी होगी जो कि 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले Redmi K20 को Geekbench 4 टेस्ट में सिंगल कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 3,500 और 11,100 का स्कोर मिला। Redmi K20 को सबसे पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। Redmi K20 को रेड, ब्लू और कार्बन फाइबर रंग में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने का टीज़र पहले ही जारी हो चुका है।