किनौर जिले के रिकांगपिओ में रखी गई ईवीएम के स्ट्रांग रूम में आग लगने का समाचार मिल रहा है। स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों पूरी तरह से मुस्तैद खड़े थे। स्ट्रांगरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की बाहर लगी स्क्रीन पर जैसे ही सुरक्षा बलों को धुंआ दिखा तो उन्होंने इसक सूचना आलाधिकारियों को दी।
ईवीएम के स्ट्रांग रूम में आग लगने की सूचना के बाद तहसीलदार, एसपी और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई है। वैसे यहां आग लगने या धुंआ निकलने के पीछे शॉट सर्किट कारण बताया जा रहा है।