Follow Us:

चंबा: पियुहरा में आग की भेंट चढ़ा तीन मंजिला मकान, लाखों का नुकसान

नीतिश शर्मा, चंबा |

चंबा जिला के भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत पियुहरा में गत देर शाम आग लगने से एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में तीन परिवार प्रभावित हुए हैं। आग लगने कारण बिजली का शार्ट सर्किट आंका गया है। प्रभावितों को उपमंडलीय प्रशासन की और से दस- दस हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गईं है। आग की इस घटना में करीब बीस लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है।

जानकारी के अनुसार गत शाम पियुहरा पंचायत के भड़ोर गांव में एम तिमंजिला मकान अचानक आग की लपटों से दहक उठा। मकान को आग से घिरता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ करने के साथ ही दमकल और पुलिस को सूचित किया।

सूचना पाते ही खड़ामुख और चंबा से दमकल विभाग की टीम ने वाहनों सहित मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। मगर तब तक तिमंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में प्रभावितों में चतरो पुत्र घूंघर, रोशनी पत्नी किरपा और कुलदीप पुत्र किरपा शामिल है।