कुल्लू में कांग्रेस नेता रेणुका डोगरा कांग्रेस का साथ छोड़ राष्ट्रीय आजाद मंच (राम) में शामिल हो गई हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया के सामने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि उनके पिता चरण दास डोगरा और माता रमा डोगरा का कांग्रेस की मजबूती के लिए काफी सहयोग किया था। लेकिन, अब कांग्रेस लगातार उनकी अनदेखी कर रही है, जिससे वह पार्टी में घुटन महसूस कर रही हैं। इसके चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय आजाद मंच में शामिल होने का फैसला लिया है।
रेणुका डोगरा के इस ऐलान से कांग्रेस के भीतर खलबली मच गई है। क्योंकि, रेणुका डोगरा कुल्लू के नेउली वार्ड से पंचायत समिति सदस्य हैं और रेणुका की इस वार्ड में महिलाओं और युवाओं में अच्छी खासी पकड़ है। इसके अलावा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी रेणुका डोगरा का अच्छा खासा प्रभाव माना जा रहा है। ऐसे में रेणुका
डोगरा कुल्लू में आने वाले चुनावों में कांग्रेस का खेल बिगाड़ने के साथ-साथ बीजेपी को भी मुश्किल में डाल सकती हैं।
जिस मुद्दे को लेकर हम चले हैं, उससे खत्म हो जाएगा भ्रष्टाचार: सत्यव्रत
राष्ट्रीय आजाद मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यव्रत भारतीय ने कहा कि उनकी पार्टी का गठन भले ही हाल ही में हुआ है, लेकिन प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र से पार्टी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे और उद्देश्य को लेकर वे चले हैं उससे प्रदेश में ही नहीं देश में भ्रष्टाचार दो दिनों बाद ही खत्म होना शुरू हो जाएगा। अगर कानून में ऐसा प्रावधान किया जाए जो भ्रष्टाचार करता है, उसे फांसी की सजा सुनाई जाए तो किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजनीतिक क्षमता का होना जरूरी है।