जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग और कुल्लू के बीच करीब 6 महीने वाद बस सेवा आरंभ हो गई है। डीसी लाहौल स्पीति ने आज केलांग से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लिहाजा, जनजातीय जिला लाहुल स्पीति को कुल्लू मनाली से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा को यातायात के लिए बहाल करने के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम ने कुल्लू और केलांग के बीच बस सेवा आरंभ कर दी है।
लाहुल स्पीति जिला मुख्यालय केलांग से डीसी अश्वनी चौधरी ने सुबह नौ बजे निगम की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो रोहतांग दर्रा होकर मनाली होते हुए कुल्लू पहुंचेगी। जबकि दूसरी तरफ साढे़ 8 बजे जिला मुख्यालय कुल्लू से भी केलांग के लिए दो बसें यात्रियों को लेकर रवाना हुई है।
लिहाजा, आज से कुल्लू और केलांग के बीच नियमित रूप से बस सेवा शुरू हो गई है। हालांकि पहले दिन एक ही समय में दोनों तरफ से दो-दो बसों को रवाना किया गया लेकिन वीरवार से ये बसें अलग अलग पूर्व निधार्रित समय के अनुसार ही लाहुल और कुल्लू के बीच में सेवाएं देंगी।