हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर संसदीय सीट पहले से ही काफ़ी हॉट जानी जाती रही है। यहां से मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के बीच था, जिसके मद्देनज़र आज वोटिंग के बाद मतगणना जारी है। इसी बीच ख़बर आ रही है कि अनुराग ठाकुर अपनी सीट से 2 लाख 10 हज़ार की लीड से आगे चल रहे हैं। 8वें फे़स के बाद समाचार फर्स्ट को जो इनपुट मिली है उसके मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी 2 लाख की लीड से आगे हैं।
इसी के साथ अनुराग ठाकुर प्रदेश के पहले ऐसे प्रत्याशी बन गए हैं जिन्होंने अपने हलके में सबसे ज्यादा लीड गेन किया है। हालांकि, अभी काउंटिग जारी है और आखिरी तक वे इस लीड को कायम रख़ पाते हैं या नहीं… ये बाद की बात है।
वहीं, समाचार फर्स्ट के संवाददाता के पास से इनपुट ये भी मिला है कि कांग्रेस अपने ही गढ़ में लीड नहीं बना पाई है। रामलाल ठाकुर को अपने हलके बिलासपुर में कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। जबकि, सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस अच्छा फीडबैक नहीं ले पा रही है।