Follow Us:

NDA-329 सीटों पर आगे, UPA-100 और अन्य 113 सीटों पर आगे

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आज भारत में सात चरणों में हुए मतदान की गणना जोर-शोर से चली हुई है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। साल 2014 में, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी। उन चुनावों में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े 272 को आसानी से पार कर लिया था।

बीजेपी उस वक्त पिछले तीन दशक में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 336 सीटें जीती थीं। दो बार यूपीए सरकार का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस सिर्फ 44 सीटें ही जीत पाई थी।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि दूसरे चरण 18 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को हुए  मतदान में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को हुए मतदान में 64 प्रतिशत और 6 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। आज वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है।

बीजेपी लगभग सभी जगहों से आगे चल रही है। रुझानों के अनुसार ऐसा लग रहा है कि बीजेपी एक बार फिर अपनी धाक जमाने वाली है।