Follow Us:

सेना के आयुद्ध भंडार के पास खेत में बम मिला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राजस्थान में श्रीगंगानगर ज़िले में सेना के आयुध भंडार के निकट एक खेत में आज दोपहर बम मिलने का मामला सामने आया जिसके बाद वहां सनसनी फैल गई। यह मामला उस समय सामने आया जब इंदिरा गांधी नहर के समीप विक्रमसिंह के खेत की जुताई कर  रहे थे। उस दौरान यह पुराना बम करीब दो फुट जमीन में दबा हुआ दिखाई दिया।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एहतियात के तौर पर बम के चारों तरफ रेत के बौरे रख दिए और खतरे के लिए लाल झंड़ी लगा दी है। पुलिस ने बताया कि इस खेत से सेना का आयुद्ध भंड़ार कुछ ही दूरी पर है। सेना के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। बम निरोधक दस्ते को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि लगभग 18 साल पहले मई 2001 में सेना के बिरधवाल आयुद्ध भंड़ार में भीषण आग लग गई थी। इस दौरान आयुद्ध भंड़ार से मिसाइलें, बम और गोला बारुद आदि दूर-दूर तक जा गिरा था। पुलिस के अनुसार विक्रम के खेत में मिला बम उसी समय का होने की संभावना है। बम जीवित है इसलिए आसपास किसी के भी जाने से रोक लगा गई है।