24 मई को गुजरात के सूरत में हुई भयंकर अग्रिकाण्ड और उसमें हुई जान-माल के नुक्सान को मद्देनजऱ रखते हुए गृह रक्षा दसवीं वाहिनी हमीरपुर के आदेशक सुशील कुमार कौंडल ने सभी भवन मालिकों से अनुरोध किया है कि वह अपने-अपने भवनों का अग्रि सुरक्षा के दृष्टिगत बिजली की वायङ्क्षरग, नंगी तारें, टूटी-फूटी इलैक्ट्रकल फिटिंगस की समय-समय पर देखरेख करें।
इसके अतिरिक्त गैस सिलेंडर व अन्य ज्वलनशील वस्तुओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखें तथा ज्वलनशील वस्तुओं का भण्डारण उचित तरीके से करें। उन्होंने कहा कि भवन से बच निकलने के रास्ते खुले रखें जो कि बिल्कुल साफ दिखाई दें।
साथ ही उन्होंने बहुमंजिला भवनों के भवन मालिकों से आवाहन किया है कि वह आग जैसी दुर्घटना होने पर भवन से बच निकलने का समय-समय पर अभ्यास करें। इसके अतिरिक्त भवनों में अग्नि से सुरक्षा हेतु अग्निशमन उपकरण स्थापित करें ताकि समय रहते आग जैसी दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुक्सान को कम किया जा सके।