Follow Us:

कुल्लू: अचानक हुई बारिश से सड़क पर गिरा मलबा, यातायात अवरुद्ध

गौरव, कुल्लू |

 

कुल्लू जिला की सैंज घाटी में अचानक मौसम खराब होने से पहाड़ो पर आधा घंटे जोरदार बारिश हुई। भारी बारिश के चलते तरेड़ा के पास कछण नाला में बाढ़ से भारी मलबा सैंज घाटी के मुख्य मार्ग पर आ गिरा। मलबा गिरने से सैंज घाटी की 14 पंचायत का यातायात बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोहपर बाद घाटी में अचानक आधे घंटे तक भारी बारिश हुई जिससे पहाड़ी से वह रहे नाले में उफान पर आ गए और सैंज घाटी के तरेड़ा के पास कछण नाला में भारी मलबे के साथ बाढ़ की स्थिति उत्पन हुई और सड़क पर मलबा आने से सड़क यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

बारिश बंद होने के बाद मौसम तो साफ हुआ लेकिन भारी मलबे को हटाने के लिए एक घंटे तक प्रशासन की मशीनरी घटना स्थल पर नहीं पहुंची। जिससे सैंज घाटी के लोगों प्रशासन के आपदा प्रबंधन के खोखले दावों की पोल खोल दी और सैंकड़ो स्कूली छात्रों ,कर्मचारियों के साथ आम जनता को गणतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल सफर करना पड़ा। एसडीएम बंजार मनी राम भारद्वाज ने बताया कि सड़क यातायात बंद होने की सूचना मिली है और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी को घटना स्थल पर भेजा गया और कुछ घंटों के भीतर सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया जाएगा।