प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत राजग को मिली प्रचंड जीत के बाद अपने गृह राज्य की पहली यात्रा पर रविवार शाम यहां पहुंचें। हवाईअड्डा के पास सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण करने के बाद मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ कार से शहर के लिए रवाना हुए। लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद पीएम नरेंद्र गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे।
भाषण में पीएम ने कहा, गुजरात के विकास से समाज में नया विश्वास पैदा हुआ था। 2019 चुनाव में सारे राजनीतिक पंडित फेल हो गए। हमसे पूछा जाता था कि कितनी सीट जीतेंगे? 6ठें चरण के मतदान के बाद मैंने कहा था कि हम 300 सीटें जीतेंगे तो सबने हमारा मजाक उड़ाया था। काम करते-करते मेरी जवाबदेही बढ़ती गई। गुजरात की भूमि की शिक्षा आज काम आ रही है। 2014 से पहले देश मुझे नहीं जानता था। देश में हवा फैली थी कि गुजरात काफी आगे बढ़ चुका है।
मोदी और शाह रविवार शाम करीब 6 बजे अहमदाबाद पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वे यहां एयरपोर्ट से सीधा खानपुर इलाका स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उनका अभिनंदन किया गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
मोदी का भाषण:
- सोशल मीडिया के जरिए विदेश से लोग लोकतंत्र के इस चुनाव में भागीदार बने।
- दुनियाभर से भारतीय समुदाय ने लोकतंत्र का जश्न मनाया। विदेशों में कार रैली और साइकिल रैली हुई।
- गुजरात के लोगों का आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है। इस धरती को नमन करता हूं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत अग्निकांड पर जताया दुख। कहा- सूरत हादसे में कई घरों के दीप बुझ गए।
- पार्टी कार्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह।
- मोदी 1980 के दशक के आखिर में यहां एक कमरे में रहा करते थे। उस वक्त वह गुजरात भाजपा के संगठन सचिव हुआ करते थे।
- जेपी चौक स्थित भाजपा के पुराने दफ्तर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- एयरपोर्ट से खानपुर इलाके में जेपी चौक स्थित भाजपा के पुराने राज्य मुख्यालय की तरफ जा रहे है पीएम मोदी का काफिला।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डा के पास सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
- हवाई अड्डे पर मौजूद पार्टी के नेता, समर्थक और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख ने पीएम मोदी की अगवानी की।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 6 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे