गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर बाद बिलासपुर के साथ सटी जिला सोलन की ग्राम पंचायत क्यार कनैत के कोहू वन वृत्त में लौहाघाट के नजदीक चीड़ के घने जंगल में आग लग गई।
देखते ही देखते यह आग हवा के झोंकों से भड़कती हुई कई चीड़ के पेड़ों को राख कर गई। वन विभाग,अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों व स्थानिय ग्रामीणों ने आग पर काबू करने में बहुत कोशिश की लेकिन आग को काबू नहीं कर पाये। आग पूरी रात सुलगती रही जिससे धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई और कई बीघा जंगल जलकर खाक हो गया।
वीओ राजपाल वर्मा ने बताया की वन में आग लगने से जंगल में भारी नुक्सान हुआ है तेज हवाओं के चलते रात को आग पर काबू नहीं पाया गया और आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है। जल्द ही आग को काबू कर लिया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील भी की है की जंगल में सिगरेट या बीड़ी जलती हुई जंगल में न फेंके, जिसे जंगल को जलने से बचाया जा सके।