Follow Us:

कुल्लू: 31 जुलाई तक करवा सकते हैं खरीफ की फसल का बीमा

गौरव, कुल्लू |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कुल्लू जिला में खरीफ सीजन की फसलों का बीमा करवाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत बंद गोभी, मक्की, धान, टमाटर और आलू का बीमा करवाया जा सकता है। कृषि विभाग के उपनिदेशक राजपाल शर्मा ने बताया कि आलू का बीमा 31 मई और बंदगोभी का बीमा 15 जून तक करवाया जा सकता है।

इसके अलावा मक्की, धान और टमाटर के बीमे के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है। उन्होंने बताया कि आलू और बंदगोभी के बीमे के लिए प्रति बीघा तीन-तीन सौ रुपये प्रीमियम तय किया गया है। टमाटर के लिए प्रति बीघा 400 रुपये और मक्की व धान के लिए प्रति बीघा 48-48 रुपए प्रीमियम निर्धारित किया गया है।

उपनिदेशक ने बताया कि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी मक्की और धान का बीमा करेगी। टमाटर, आलू और बंदगोभी का बीमा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी करेगी। बीमा करवाने के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी छेवांग तेनजिन के मोबाइल नंबर 9418014269 और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी लेस राम के मोबाइल नंबर 9817546179 या 7807346179 पर संपर्क किया जा सकता है।

राजपाल शर्मा ने कुल्लू जिला के किसानों-बागवानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान-बागवान विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी या कृषि प्रसार अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।