सरकार बेटियों को पढ़ाने के लिए…उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं, लेकिन जब स्कूल में सुरक्षित माहौल ही नहीं होगा तो कोई अपनी बेटी को पढ़ने क्यों भेजेगा… ऐसा ही एक मामला जिला कांगड़ा के उपमंडल धीरा के एक स्कूल में सामने आया है जहां पर छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
इस संबंध में छात्रा ने स्कूल प्रशासन 6 दिन बाद शिक्षक के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। इतना ही नहीं मामले में कार्रवाई न होने पर छात्रा ने पंचायत में लिखित शिकायत की है।
स्कूल के प्रधानाचार्य को सौंपी लिखित शिकायत पर छह दिन में कार्रवाई न होने पर उन्होंने पंचायत प्रधान को शिकायत सौंपी थी। मंगलवार को दोनों पक्षों को पंचायत में बुलाया गया था, लेकिन दूसरा पक्ष पंचायत में नहीं आया। अब फिर से दोनों पक्षों को बुलाया गया है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर स्कूल की सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी को मामला सौंपा गया था। कमेटी ने इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है। इसे वह उप निदेशक उच्च शिक्षा को भेजेंगे। वहीं पंचायत प्रधान ने बताया कि उनके पास लिखित शिकायत आई है।