गर्मियों का सीजन पढ़ते ही बाहरी राज्यों से लोग धर्मशाला का रुख करने लगे हैं। धर्मशाला में ठंडी हवाओं का नजारा लेने के लिए यहां देश के कौने-कौने से पर्यटक पहुंच रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच यहां पर्यटकों द्वारा स्वच्छता नियमों की भी खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
धर्मशाला का सबसे मनमोहक क्रिकेट स्टेडियम जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है और लोग दूर-दूर से यहां घूमने आ रहे हैं। लेकिन स्वच्छता नियमों को ताक पर रखकर स्टेडियम के बाहर लगे डस्टबिनों में कूड़ा डालने की बजाए बाहर ही फेंक रहे हैं। स्टेडियम के बाहर फैली इस गंदगी से आने जाने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
हैरानी की बात तो यह है कि स्टेडियम के बाहर जो डस्टबिन लगाए हैं उनकी देखरेख किसके हवाले की गई है इस बात का आज दिन तक पता नहीं चल पाया है। अगर ऐसा ही आलम रहा तो आने वाले समय में ये डस्टबिन बदबू और बीमारी का कारण बन सकते हैं। वैसे तो धर्मशाला स्मार्ट सिटी में कूड़ा उठाने के लिए कई गाड़ियां लगाई गई हैं लेकिन इस तरह खूले में फैली गंदगी को देखकर यह लगता है कि स्मार्ट सिटी जैसे शहर को कूड़े का धब्बा लग गया हो।