तमाम इंतजामों के दावों के बावजूद राजधानी में चारों ओर जंगलों में आग लगी हुई है। शिमला में कई जंगल आग से दहक रहे हैं। कई जगह आग घरों तक पहुंच रही है। जंगलों में लगी आग से बहुमूल्य वन संपदा और जीवजंतु नष्ट हो रहे हैं। वन विभाग आग को काबू करने में नाकाम हो रहा है। शनिवार देर रात शिमला उपमंडल के चौपाल के वन क्षेत्र गियाऊ के गुंसा गांव जंगल की आग घरों तक पहुंच गई। आग से चारों ओर अफरा-तफरी मची रही और लोग घरों से बाहर निकल आए।
आगजनी से जंगल को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। कई पेड़ आग की भेंट चढ़ चुके है गांव को भी खतरा हो गया है। रात को 11:00 बजे लगी इस आग पर अभी तक भी काबू नहीं पाया जा सका है। वन परिक्षेत्र मंडल चौपाल के कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है लोग खुद ही आग बुझाने में जुटे हैं।