चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi K20 को चीन के बाहर बाकी देशों में Mi 9T नाम से लॉन्च कर सकता है। हाल ही में ऑनलाइन सामने आईं रीटेल बॉक्स और डिवाइस की कुछ तस्वीरों में डिवाइस का नाम Mi 9T लिखा नजर आ रहा है।
शाओमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर टीज करता रहा है। चाइनीज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर सामने आए कुछ लीक्स के बाद दुबई के एक यूट्यूबर ने विडियो शेयर किया है, जिसमें डिवाइस Mi 9T नाम से दिख रहा है।
शाओमी के डिवाइस में डिवाइस का सामने का हिस्सा दिख रहा है और फुल स्क्रीन होने के चलते डिवाइस में पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि Mi 9T स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरियंट होगा। यह डिवाइस 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ दिख रहा है और इस बॉक्स के साथ-साथ हैंडसेट की स्क्रीन पर लगी फिल्म पर भी Mi 9T की ब्रैंडिंग दिख रही है।
आपको बता दें कि सामने आईं तस्वीरें Redmi K20 से मिलती-जुलती हैं। इस डिवाइस को चीन में पिछले महीने लॉन्च किया गया है। इससे पहले भी सामने आया था कि Redmi K20 और Redmi K20 Pro को शाओमी ग्लोबली Mi 9T और Mi 9T Pro के तौर पर लॉन्च कर सकता है। हाल ही में कंपनी ने Redmi K20 Pro से पर्दा उठाया था। ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन फाइबर ब्लैक कलर में आने वाले Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 25,200 रुपये है।
फोन में 6.39 इंच का ऐमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन की स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 91.9 पर्सेंट है। फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम दी गई है।
रेडमी K20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा 48MP+13MP+8MP सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।