बिलासपुर में एम्स के शिलान्यास का घोषणा पर अब कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम लाल ठाकुर ने कहा कि विधानसभा आचार संहिता से पहले इस तरह से एम्स के शिलान्यास की घोषणा करना पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि पहले तो बीजेपी प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रही थी कि कि एम्स के लिए जगह पूरी नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही मामले में देरी के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही थी। लेकिन, अब अचानक क्या हो गया कि केंद्र सरकार को फॉरेस्ट क्लीयरेंस एकदम से मिल गई।
CM ने जल्द पूरी कर दी थी सारी औपचारिकताएं
इसके साथ ही राम लाल ने बिलासपुर में एम्स की घोषणा को लेकर बीजेपी को घेरने के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार भी व्यक्त किया है। उन्होंने इस बहुआयामी प्रोजेक्ट के लिए बिलासपुर में स्थान चुनने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि एम्स की औपचारिकताओं को पूर्ण करवाने और इसे बिलासपुर के श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में खोलने के लिए जितनी भी औपचारिकताएं पूर्ण हुई हैं, उसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जो दिलचस्पी दिखाई है वह काबिलेतारीफ है।