मंडी के दूसरी बार सांसद बने रामस्वरूप शर्मा आज माता बगलामुखी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 'समाचार फर्स्ट' से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा स्पष्ट है कि जब तक चीजों को फाइनल नहीं किया जाएगा तब तक उनको मीडिया में भी हम लेकर नहीं जाएंगे। इसलिए अब सिर्फ हमारा एक ही एजेंडा है कि जनता का विकास करना है भारत देश की सेवा करनी है और जो भी विकास के काम हम अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे उनकी बकायदा एक रूपरेखा बनाकर तैयार करनी है।
जब काम शुरू हो जाएगा उसके बाद हम उन चीजों को लेकर मीडिया में जाएंगे। इस तरह से एक चीज स्पष्ट हो गई है कि अब बीजेपी के सभी नेता मीडिया से दूरी बनाएं रखेंगे जब तक उन कामों को अंतिम चरण पर नहीं पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम का काम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दोनों ही हिमाचल प्रदेश में जो भारी-भरकम जीत बीजेपी की हुई है उसमें महत्वपूर्ण भूमिका में रहे हैं लोगों ने स्पष्ट तौर पर मोदी के नाम पर वोट डाले हैं और जयराम के काम पर भी मुहर लगाई है। लोकसभा क्षेत्र के सभी रुके हुए काम जो पिछले कार्यकाल में चल रहे थे उनको पूरा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी और पर्यटन की दृष्टि से मंडी को और अधिक विकसित करना।
उन्होंने कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल में भी मेरा सीधा संवाद जनता के साथ ही था और इस कार्यकाल में भी उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जनता के साथ बैठकर काम करेंगे। हर भरसक प्रयास लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए तो करेंगे ही साथ ही प्रदेश के लिए भी अगर कोई भूमिका हम लोग निभा सके तो उसमें भी हम पीछे नहीं हटेंगे।