ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत दियोली में निकले 8 फुट लंबे अजगर से हर किसी के होश फाख्ता हो गए। ग्रामीणों ने रस्सियों व डंडे की मदद से अजगर को काबू कर वन विभाग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि अजगर ने दो गीदड़ को अपना निवाला बनाया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर संदीप कुमार निवासी दियोली अपने खेतों में पानी से सिंचाई कर रहा था। पानी की मात्रा कम आने के चलते संदीप ने जब होदी में हाथ डाला, तो संदीप की बाजू पर लिपट गया। संदीप ने तुंरत घबरा गया और तुंरत बाजू को बाहर निकालते चिल्ला उठा और गांव की ओर भागने लगा। शोर मचाने पर ग्रामीणा एकत्रित हुए व पास आकर देखा कि 8 फुट लंबा अजगर होदी के बाहर था।
ग्रामीणों ने डंडे व रस्सी की मदद से अजगर को काबू किया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अजगर को डिब्बे में बंद कर अपने साथ ले गई।