देश के एक मात्र भारतीय गेंहू एवं जौं अनुसंधान संस्थान तक 100 साल बाद भी सड़क नही पहुंच पाई है। सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल किसान मोर्चा राष्ट्रीय सचिव ने शिमला में बताया कि बीज संस्थान से किसानों तक उन्नत क़िस्म का बीज पहुंचाना लक्ष्य है। 1930 से एसीएआर संस्थान चल रहा है। यहां पर देश विदेश के वैज्ञानिक शोध करने आते हैं लेकिन, केन्द्रीय संस्थान होने के बजाए सड़क मार्ग यहां तक नहीं है।
संस्थान ने सड़क के लिए मांग की थी लेकिन अनुमति नहीं दी गई। बीच में एक निज़ी मकान आता है मकान मालिक मकान बेचने को तैयार है। सरकार यदि सहयोग करती है तो संस्थान की गरिमा बढ़ेगी। मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या के हल की मांग की जाएगी। इस संस्थान में मुख्यतः गेंहू के रोगों को खासकर रतुआ रोग को दूर करने पर शोध किया जाता है।