Follow Us:

ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बची कई सवारियां

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला के सुन्नी से करीब 3 किलोमीटर दूर बगैण में पेट्रोल पंप के पास रविवार को ट्रक और प्राइवेट बस के बीच भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ये हादसा पेश आया। इस घटना के कारण लोगों को भरी गर्मी में पुलिस के मौके पर न पहुंचने तक खड़ा रह कर सड़क के खुलने का इंतजार करना पड़ा। गनीमत ये रही कि हादसे में को जानी नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक ट्रक रामपुर से शिमला की तरफ जा रहा था और शिमला से भी निजी बस थर्मी की ओर जा रही थी। इस दौरान बगैण के नजदीक दोनों वाहनों के बीच में टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस चालक और ट्रक चालक के बीच बहस भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही सुन्नी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और ट्रक चालक को लापरवाही के लिए दोषी पाया। जिसके लिए ट्रक चालक का एमवी एक्ट के तहत चालान काटा गया। इसके बाद ही सड़क को वाहन के लिए खोला जा सका।