भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का विमान एएन 32 टेक ऑफ के बाद लापता बताया जा रहा है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस विमान में करीब 13 लोग सवार हैं। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ के बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया। विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 5 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। विमान ने असम के जोरहाट से उड़ान भरी था।
विमान ने दोपहर 12.25 बजे जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी और करीब एक बजे के बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया। विमान को रडार से संपर्क टूटे ढाई घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। विमान का पता लगाने के लिए आईएएफ ने अपने सुखोई-30 और सी-130 विमान को रवाना किया है।