मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली मर्तबा विदेश दौरे पर जा रहे हैं। उनका यह दौरा प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हो रहा है। मुख्यमंत्री 7 जून को पहले दिल्ली जाएंगे। जहां केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार व अन्य विषयों पर भी चर्चा की जा सकती है। दो दिन तक दिल्ली में ठहरने के बाद 9 जून की रात को जर्मनी के लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की टीम भी विदेशी दौरे पर जा रही है।
मुख्यमंत्री नौ जून की रात को जर्मनी के लिए रवाना होंगे। जहां पर निवेशकों के साथ मुलाकात होगी और विस्तार से हिमाचल में निवेश को लेकर चर्चा होगी। 11 जून की रात को सीएम जर्मनी से हालैंड के लिए रवाना होंगे। 12 को हालैंड पहुंचकर वहां पर भी निवेशकों के साथ बातचीत करेंगे। यहां रोड़ शो का आयोजन किया जाएगा व निवेशकों को न्यौता दिया जाएगा। 16 जून को सीएम के दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।