Follow Us:

हिमाचल में आसमान से बरस रही आग, जाने इस वक्त आपके शहर में कैसा है मौसम का मिजाज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के होने के बाद भी तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आसमान से बरस रही आग ने जीना मुश्किल कर दिया है। आधी रात तक गर्म हवाओं को झेलने के बाद सुबह सात बजे से ही सूरज अपने रौद्र रूप में दिखने लगता है। पूरा हिमाचल भीषण गर्मी की चपेट में है। गर्मी ने दिन का चैन और रात का सुकून भी छीन लिया है।

वहीं, प्रदेश के जिला ऊना और समीपवर्ती इलाकों में भीषण गर्मी से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इलाके के बाजारों में सन्नाटा पसर गया है। दोपहर को दो बजे सिर्फ स्कूल के बच्चे ही घर जाते दिखाई देते हैं। लोग घरों में ही दुबक गए हैं जिससे व्यापारियों को भी मंदे की मार झेलनी पड़ रही है।

चार शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर

मौसम विभाग के अनुसार यह है आज का तापमान ऊना 45 डिग्री, बिलासपुर में 42.5 डिग्री, नाहन में 38.1 डिग्री, शिमला 30.2 डिग्री, हमीरपुर में 41.3 डिग्री, सुंदरनगर में 40.5, कांगड़ा में 39.9, चंबा में 38.3, कुल्लू के भुंतर में 37.8, सोलन में 36.5, धर्मशाला में 32.4, पालमपुर का 35.0डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 24.6, डलहौजी में 22.8 और केलांग में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ हुआ।