भीषण गर्मी से जहां पूरा देश तप रहा है इसी बीच प्रदेश में मौसम के मिजाज कुछ बिगड़े हुए हैं। गुरुवार सुबह से ही राजधानी शिमला के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। खासकर हिमाचल में गर्मी से राहत पाने के लिए आए सैलानियों के लिए आज के दिन की शुरुआत राहत भरी रही। इसके अलावा चंबा, कुल्लू, मंडी सहित कई इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने छह जून को प्रदेश के 8 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और किन्नौर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, आठ और नौ जून को मौसम साफ रहने के बाद 10 जून तक प्रदेश के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।