मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एम्स में देरी को लेकर PM मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने एम्स के लिए तीन साल पहले ही जमीन दे दी थी, लेकिन अब पीएम मोदी यहां भूमि पूजन कर रह हैं। रही बात एम्स में देरी की तो ये सवाल प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहिए?
हालांकि, मुख्यमंत्री ने माना कि एम्स बनने पर हिमाचल वासियों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में भूमि पूजन करके एम्स का शिलान्यास करने वाले हैं।