ज़िला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर मैदान से 16 भेंड़ बकरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। इस चोरी की घटना को चोरों ने रात के अंधेरे में उस समय अंजाम दिया जब भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों को लाहौल ले जा रहा था और रात्रि विश्राम भेड़ बकरियों के साथ ढालपुर मैदान में रूका था। घटना की शिकायत भेड़ पालक ने कुल्लू थाने में दी है।
शमशेर सिंह ने बताया कि लाहौल की पहाड़ियों के लिए भेड़ बकरियां चराने के लिए कांगड़ा से आए हैं और इस दौरान ढालपुर रथ मैदान में रात को डेरा लगाया। उन्होंने जब रायसन के पास शाम के समय भेड़ बकरियों की गिनती की तो उसमें 12 भेड़ें और 4 बकरियां गायब थी। इस चोरी से भेड़ पालक को करीब 1 लाख 20 हजार का नुक्सान हुआ है। उसके बाद शमशेर सिंह ने पुलिस थाना कुल्लू में चोरी की शिकायत दर्ज़ की।
एसएचओ कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने शमशेर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर तफ्तीश की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ कर गद्दी की भरपाई करवाई जाएगी। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल नेत्रर सिंह ठाकुर को जांच का जिम्मा सौंपा है।