अपने बेटे का राजनीतिक करियर पाथ बुन रहे मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण से इस बार चुनावों में अपने बेटे को खड़ा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आज का युवा आगे आए और विक्रमादित्य ऐसा युवा है जिनमें जोश भी है और होश भी, इसलिए उनका समर्थन करें। यही नहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं इस बारे में हाईकमान से जरूर सिफारिश करूंगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें कई जगह से चुनाव लड़के के निमंत्रण मिल रहे हैं। यह तो मुझपे डिपेंड करता है कि चुनाव लड़ूं या नहीं। एम्स को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स तो यूपीए सरकार के समय मिल गया था, लेकिन अब इसका शिलान्यास हो रहा है जो कि खुशी की बात है।