जिला बिलासपुर में घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत कसारू के गांव क्लोह में एक व्यक्ति की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई । जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब सात बजे अशोक कुमार उम्र लगभग 41 साल सपुत्र रणजीत पटियाल व उनका परिवार खेत में काम करने गए थे। अशोक कुमार खेत मे लगे पेड़ से घास काट रहे थे कि अचानक मधुमखियों ने उन पर हमला कर दिया मधुमखियों का पूरा झुंड उन पर आकर बैठ गया ।
साथ ही उनके साथ गए उनके परिवार के सदस्यों पिता रणजीत पटियाल उनकी पत्नी पानो देवी ,अशोक कुमार की पत्नी रेणु देवी ,आठ वर्ष पुत्र सूर्यांश, भतीजे राहुल कुमार इन सबको अपना शिकार बना लिया। स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। बाकी लोगों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है ।