जम्मू-कश्मीर के लेह में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने की वजह से 9 श्रमिकों की मौत हो गई। ट्रक में सीमेंट की बोरियां लदीं थीं। यह हादसा लामायूरू इलाके में हुआ। हादसे में एक श्रमिक गंभीर रुप से घायल हुआ है जिसे लेह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गये लोग राजस्थान के भीलवाड़ा और अजमेर के रहने वाले थे।
हादसा तब हुआ जब सीमेंट से लदा ओवर स्पीड ट्रक (JK013B/0171) पलट गया। ट्रक श्रीनगर से लेह की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि तेज़ रफ्तार होने की वजह से एक तीखे मोड़ पर ट्रक चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और सीधा गहरी खाई में जा गिरा। श्रमिक सीमेंट के बोरियों के नीचे दब गये। ड्राइवर किसी तरह से बाहर निकलने में कामयाब हो गया।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सभी शवों को कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस बीच पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज़ कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।