शिमला ढली थाना के तहत एक महिला द्वारा नकली गहने गिरवी रखकर उधार के तौर पर 7 लाख से अधिक रूपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। उधार देने वाले बुजुर्ग को उस वक़्त झटका लगा जब गिरवी जेवर नकली पाए गए। अब उसने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।
ढली निवासी राजवीर सिंह (78) ने अपनी शिकायत में कहा कि इंद्र नगर की सुनीता शर्मा ने सिक्योरिटी के तौर पर उसके पास जेवर गिरवी रखवाए जिसकी एवज में 7 लाख 20 हजार रूपये उधार लिए। जब उन्हें महिला पर शक हुआ तब पड़ताल करने पर सारे गिरवी जेवर नकली पाए गए।
राजवीर सिंह ने कहा कि इस महिला के बेटे ने उसे 2 लाख रूपये के चैक देकर इतनी धनराशि उससे उधार ली थी। लेकिन उसने भी यह राशि वापिस नहीं लौटाई। वहीं, पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 420 और 34 A के तहत महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।