Follow Us:

टैक्सी चालक प्रदीप का मर्डर केस: एक साल बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत मुंडखर के मुंडखर गांव के प्रदीप कुमार का मर्डर एक वर्ष पूर्व 14 मई को हुआ था एक वर्ष बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लगा है। हत्या आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है मृतक प्रदीप कुमार अपने कस्बे में ही टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पिछले वर्ष 13 मई को मृतक टैक्सी को खड़ा कर अपने घर को निकला था लेकिन अपने घर नहीं पहुंचा। 14 मई को सुबह मुडखर बाजार में खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ।

जिसकी तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई थी जिस कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था 1 साल बीतने के बाद भी पुलिस को हत्यारोपियों को पकड़ने में कोई कामयाबी नहीं मिली है। जिस कारण मृतक के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों का भी पुलिस से भरोसा उठने लगा है। मृतक के चाचा विधि चंद ने प्रधानमंत्री राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। मृतक के चाचा विधि चंद ने बताया कि अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। हत्यारे हत्या करके खुलेआम घूम रहे हैं इन्हें अभी तक पकड़ा नहीं गया है।

 जिस कारण हमें बहुत दुखी होना पड़ रहा है अभी तक हमें न्याय नहीं मिला है। इस मर्डर की जांच को हमीरपुर पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर डॉग स्क्वायड से लेकर फॉरेंसिक विशेषज्ञ व खुफिया तंत्र के द्वारा जांच करवाई है। हत्यारोपीयों को पकड़ने के लिए कई लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट व अन्य कई टेस्ट करवा चुकी है सैकड़ों लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। कई लोगों से उनके घरों में रखे कपड़ों इत्यादि के टेस्ट भी करवा चुकी है।

पुलिस संदेहास्पद व्यक्तियों के फोन कॉल डिटेल व कई लोगों की लोकेशन को पुलिस खंगाल चुकी है लेकिन फिर भी अभी जांच जारी है। अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं जिस कारण प्रदीप के परिजन व स्थानीय लोग भी पुलिस की कार्यप्रणाली से हताश हो गए हैं।

इस संबंध में भोरंज एसएचओ कुलवंत सिंह का कहना है कि इस संबंध में जांच जारी है हमने कोर्ट में कुछ अन्य साइंटिफिक टेस्ट के लिए अर्जी दाखिल की है। जिसकी तारीख 11 जून की है कोर्ट की परमिशन मिलने के बाद अन्य संदेहास्पद लोगों के अन्य टेस्ट भी करवाए जाएंगे
 
उधर डीएसपी भोरंज जसवीर सिंह का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है कई तरह के टेस्ट व कई लोगों से इस संबंध में पूछताछ की जा चुकी है कुछ साइंटिफिक टेस्ट के लिए हमें कोर्ट की इजाजत लेनी पड़ती है कोर्ट की इजाजत मिलते ही यह साइंटिफिक टेस्ट भी करवाए जाएंगे अभी कोर्ट से इजाजत नहीं मिली है कोर्ट मैं 11 जून  की तारीख है कोर्ट की इजाजत मिलते ही कुछ लोगों के अन्य टेस्ट भी करवाए जाएंगे