हेल्थ सेफ्टी एंड रेगूलेशन विभाग ने ऊना में फल और सब्जी की दुकानों और रेहड़ियों पर दबिश देकर खाद्य लाइसेंस और गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान अधिकतर रेहड़ी वालों के पास खाद्य लाइसेंस नहीं थे, जिसपर विभाग के असिस्टेंट कमrश्नर जगदीश धीमान ने रेहड़ी वालों को एक सप्ताह के भीतर खाद्य लाइसेंस बनबाने की हिदायत दी।
असिस्टेंट कमीश्नर ने लाइसेंस के बिना कारोबार करने पर क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। ये कार्रवाई फ़लों औऱ सब्जियों में कमी की शिकायत मिलने के बाद अमल में लाई गई है। साथ ही कमीश्नर ने आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का दावा भी किया।