हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से मौसम लगातार लुक्का छिप्पी कर रहा है। सुबह सवेरे हो रही बारिश के बाद दोपहर को धूप खिल रही और शाम तक फ़िर बरसात होना शुरू हो रही है। इसी कड़ी में हिमाचल के ऊपरी इलाकों में तापमान में भारी ग़िरावट दर्ज की गई है और रोहतांग जैसे कई इलाकों में ताजा बर्फबारी भी हुई है।
वैसे तो जून के माह में बर्फबारी असंभव है, लेकिन लगातार बदल रहे मौसम में यदि ऊपरी इलाकों में टैंपरेचर लुढ़क जाए तो बर्फबारी होने के चांसेस रहते हैं। बुधवार को हुई ताजा बर्फबारी में जहां पर्यटकों ने खूब आकर्षित कर रहा है, वहीं एक बार फ़िर रोहतांग के रास्तों पर बर्फ लग गई है। हालांकि, ये कच्ची बर्फ है औऱ इसे जल्द ही हटा लिया जाएगा।