देश में गर्मी का भारी प्रकोप चल रहा है और इसी बीच लोग पहाड़ी तथा ठंडे इलाके हिमाचल की ओर रुख़ कर रहे हैं। टूरिस्ट सीज़न में लोग ज्यादा शिमला जाना पसंद करते हैं क्योंकि कायदे से बाकी राज्यों से पास भी पड़ता और यहां सुविधाएं भी सही रहती हैं। लेकिन यहां सुविधाएं कितनी सही रहती हैं, इसका नज़ारा तो आपको ग्राउंड पर ही मिलेगा।
शिमला के जाने-माने रिज मैदान पर कूड़ा-करकर इन दिनों पर्यटकों का स्वागत कर रहा है। रिज मैदान को जाने वाले रोड्स पर भी कचरा पसरा पड़ा है और निगम को इसकी सूध नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूरिस्ट सीज़न में ये कूड़ा अलग-अलग जगहों से लाकर बिना अनुमति के फेंका जा रहा है। यानी के ये कहना ग़लत नहीं होगा कि टूरिस्ट सीज़न में नगर निगम इस समस्या का समाधान करने में फ़ेल रहा।