जिला प्रशासन शिमला के वरिष्ठ अधिकारियों ने साईकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर तथा प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रिज मैदान से ऐडवांस स्टडी तक साईकिल रैली निकाली है।
इस रैली के माध्यम से वह आगामी विधान सभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने तथा युवाओं से वोट बनवाने के लिए आह्वान किया गया। साईकिल रैली में साईकिल क्लब के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान आरंभ किया है, जिसमें गो ब्लू तथा बालतंत्र अभियान को प्रमुखता के साथ शामिल किया गया है।
गो ब्लू अभियान से अभी तक 7,650 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं और मतदाता जागरूकता में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं। गो ब्लू अभियान जिला के सभी उपमंडलों में चलाया जा रहा है। इस अभियान में खासतौर पर युवा महिला मतदाता खासी रूचि दिखा रही हैं।