कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी के राज्य प्रभारी सुशील कुमार शिंदे की सभा में एक बार फिर नारेबाजी हुई है। जसवां परागपुर में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने चहेते नेताओं के लिए नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान मंच से प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू लगातार बोलते दिखाई दिए कि नारा लगाने से किसी को टिकट नहीं मिलता।
इससे पहले मंगलवार को ऊना में भी अपने चहेते नेताओं को लेकर शिंदे की सभा में नारेबाजी हुई थी। जिस पर सुक्खू ने कड़ी चेतावनी दी थी। बावजूद इसके जसवां परागपुर में नारा लगाने का क्रम बदस्तूर जारी रहा।
दरअसल, टिकट के दावेदार नेता समर्थकों के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इस क्रम में अपनी ताकत दिखाने के लिए समर्थकों से नारेबाजी सबसे आसान हथियार है। लेकिन, बताया जा रहा है कि टिकट के दावेदारों के नाम लगभग फाइनल स्टेज में हैं। बस औपचारिक मुहर लगनी बाकी है।