बिलासपुर के स्वारघाट में 3 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के नालियां नामक स्थान पर पुलिस को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से शव मिला है। हालांकि शव पर चोट का कोई निशान मौजूद नहीं है लेकिन फिर भी पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार नालियां में एक ढाबे के समीप ईंटो से भरा एक ट्रक नंबर (HP- 69 5537) खड़ा था जिसकी खिड़की का शीशा तो खुला था लेकिन ट्रक में से सुबह से ही कोई हलचल नहीं हो रही थी।
सारा माजरा देखते ही ढाबा मालिक द्वारा इसकी सूचना स्वारघाट पुलिस को दी गई। पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि ट्रक के अंदर मिला शव ट्रक चलाने वाले चालक राम लाल पुत्र लालू राम निवासी अप्पर चनैता तहसील बलद्ववाडा जिला मंडी का ही था।
जांच में यह भी पाया गया है चालक राम लाल ने मरने से पूर्व ट्रक के भीत्तर ही उल्टियां भी की हुई थी। हालांकि चालक राम लाल की मौत के पीछे क्या कारण रहें है अभी तक इस बात का पुख्ता पता नहीं चल पाया है। वीरवार को स्वारघाट पुलिस ने राम लाल के शव का पंचनामा क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।