Follow Us:

AN-32 विमान दुर्घटना में मारे गए सभी 13 वायुसेनाकर्मियों के शव बरामद

डेस्क |

भारतीय वायुसेना के AN-32 विमान हादसे का शिकार हुए सभी 13 वायुसेना कर्मियों को शव बरामद कर लिए गए हैं। विमान के ब्लैक बॉक्स को भी खोज लिया गया है। वायुसेना ने गुरुवार सुबह पुष्टि की थी कि दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है औऱ शुक्रवार को इन सभी कर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

द वायर के मुताबिक, इन 13 वायुसेनाकर्मियों की पहचान विंग कमांडर जीएम चार्ल्स, स्क्वाड्रन लीडर एच. विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर. थापा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए. तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. मोहंती, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, वारंट ऑफिसर केके मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार एस, कॉर्पोरल शेरिन एनके, लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह, लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज, असैन्य कर्मचारी पुतली और असैन्य कर्मचारी राजेश कुमार के रूप में की गई है।