सुंदरनगर के व्यपारिक संस्थान भोजपुर में बेलगाम दोपहिया वाहनों से स्थानीय व्यापारीयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार यह बाइक सवार राहगीरों और ग्राहकों को भी टक्कर मारकर फरार होने में कामयाब हो जाते हैं। सुन्दरनगर में अक्षर बिना नंबरों की बाइक को नाबालिगों के हाथों में देखा गया है। जिससे कभी भी कोई दुर्घटना होने की सम्भाबना बनी रहती है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भोजपुर के मिड्ल स्कूल के पास ट्रैफिक पुलिस के हवलदार गिरधारी लाल के नेतृत्व में नाका लगाकर इन बेलगाम बाइक चालकों पर शिकंजा कसा गया।
नाके के दौरान पुलिस ने मौके पर दर्जनों बाइक सवारों के चालान किये गए। जिनके पास दस्ताबेज न होने पर उनकी बाइक को पुलिस बैन में भर कर पुलिस स्टेशन में बॉन्ड कर दिया गया। थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही हर दिन की जायेगी। बेलगाम बाइक चालकों पर ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी।