Follow Us:

वीकेंड पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, नई लिफ़्ट हांफी, लगी लंबी कतारें

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में इस समय पर्यटक सीजन पूरे चरम पर है। मैदानी इलाकों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए देश विदेश के पर्यटक पहाड़ों का रुख़ कर रहे हैं। शिमला में बढ़ती पर्यटकों की तादाद के चलते जाम आम है।  कार्ट रोड़ से माल रोड को जोड़ने वाली नई लिफ्ट भी हांफ गई है। जिसके चलते अब पुरानी दो लिफ़्ट से ही काम चलाना पड़ रहा है। जिसमें मात्र 8 से 16 लोग ही एक समय मे जा सकते हैं। जबकि नई लिफ़्ट जो कि शाम से खराब पड़ी है उसमें 26 लोगों को ले जाने की क्षमता है।

नई लिफ़्ट के ख़राब हो जाने की वजह से लिफ़्ट में भारी भीड़ एकत्रित हो गई है। जिसके चलते माल रोड़ तक पहुंचने के लिए पर्यटकों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोग भी इसी लिफ़्ट का प्रयोग आने जाने के लिए करते हैं। उनको भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फ़िलहाल लिफ़्ट का मुरम्मत कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही नई लिफ़्ट भी शुरू हो जाएगी।